HNN/ काँगड़ा
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तियारा के अन्तर्गत आने वाले कमेटी एरिया धर्मशाला के वार्ड नम्बर 14 अप्पर दाड़ी में आशा का रिक्त पद भरा जाना है। आशा के पद के लिए इस वार्ड की इच्छुक महिलाएं खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तियारा में 23 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी को आवेदन के साथ दो फोटो, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, दसवीं या इससे अधिक शिक्षा प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कापी लगाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त प्रार्थी सम्पर्क करने के लिए आवेदन पर अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।