HNN / मनाली
चार बार नेशनल अवॉर्ड हासिल करने वाली हिमाचल की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को 8 नवंबर को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। इसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के द्वारा लोगो का धन्यवाद किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर 1947 में मिली आजादी को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि 1947 में मिली आजादी भीख में मिली थी और ‘‘जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली””’ जब नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई।
आज़ादी वाले बयान के मामले में प्रदेश सहित कई शहरों में लोग कंगना के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को आधार बनाकर आल इंडिया महिला कांग्रेस की समन्वयक विद्या नेगी ने मनाली पुलिस को शिकायत पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना के बयान सुनकर राष्ट्र प्रेम की भावनाएं आहत हुई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देकर कंगना ने देश के स्वतंत्रता सैनानियों के तप, उनके बलिदानों और शहीदों की शहादत के साथ ही देश के संविधान का जानबूझकर किसी मंशा के तहत अपमान किया है। उधर,एसपी कुल्लू गुरदेव का कहना है कि उन्हें इस तरह की शिकायत मिली है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।