लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आग की भेंट चढ़ी गौशाला, पीड़ित परिवार को हजारों रुपए का नुक्सान

SAPNA THAKUR | 16 अक्तूबर 2021 at 10:54 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ कांगड़ा

कांगड़ा जिले के कैंट बोर्ड योल के तहत टीका वणी में एक पशुशाला आग की भेंट चढ़ गई। जिस समय पशुशाला में आग लगी उस वक्त अंदर मवेशी बंधे हुए थे जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। वही इस अग्निकांड में पीड़ित परिवार को हजारों रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया जा रहा है।

हालांकि, पशुशाला में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। जानकारी के अनुसार पशुशाला में एकाएक आग भड़क उठी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान धुआं उठता देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गौशाला के अंदर बंधे दो बैल, दो गाय, चार भेड़ बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाला और खुद आग को बुझाने में जुट गए। परंतु आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

लिहाजा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग धर्मशाला और योल पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है परंतु इस आगजनी से पीड़ित परिवार को हजारों का नुक्सान हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें