HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में एक मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में पीड़ित को करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, अमरचंद पुत्र बेदराम गांव फरयाड़ी डाकघर गुशैणी तहसील बंजार के मकान में अचानक ही चिंगारी सुलग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था।
वहीं सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। उधर, प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर तिरपाल और अन्य सामान सहित 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।