लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आईजीएमसी शिमला में समय से सीटी स्कैन न होने पर धरने पर बैठा मरीज

Ankita | Nov 1, 2023 at 2:52 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सीटी स्कैन ना होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक मरीज सुबह से भूखा-प्यासा सिटी स्कैन के लिए लाइन में लगा हुआ था, शाम को जब उसका नंबर नहीं आया तो वह धरने पर बैठ गया। मरीजा का कहना है कि जब तक स्वास्थ्य मंत्री या फिर डीसी नहीं आते मैं इसी तरह यहां धरने पर बैठा रहूंगा।

इस मरीज को हाई बीपी व निमोनिया की शिकायत है और वह ठंडे फर्श पर बैठा हुआ है। शिमला के शोघी के रहने वाले सुनील कुमार शर्मा (43) को सांस लेने में दिक्कत थी। उपचार के लिए वह 29 अक्तूबर को आपातकालीन विभाग में आए थे। यहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद मेडिसिन वार्ड में दाखिल किया।

मरीज को निमोनिया भी है। मरीज ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सकों ने पूरे शरीर का सीटी स्कैन करवाने को कहा था। ऐसे में जब वह टेस्ट करवाने के लिए रेडियोलॉजी विभाग आए तो औपचारिकता पूरी करने के बाद डॉक्टरों ने दोपहर दो बजे सीटी स्कैन करने की बात कही थी। शाम चार बजे तक जब उनका टेस्ट नहीं हुआ तो वह धरने पर बैठ गया। मरीज ने बताया कि वह सुबह से भूखा प्यासा है।

मरीजों के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। मरीज के हड़ताल पर बैठने की भनक जब डॉक्टरों को लगी तो उन्हें तुरंत सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया। शाम 5:55 बजे टेस्ट हुआ। बता दें कि अस्पताल में सीटी स्कैन के लिए मरीजों की लंबी कतारें लगती है। इस दौरान आपात काल में भी काफी मामले सीटी स्कैन के लिए पहुंचते हैं। सीटी स्कैन के लिए काफी लंबी डेट्स मरीजों को मिलती है, इसके बावजूद उनका नंबर नहीं आता है तो उन्हें फिर से नई डेट्स लेनी पड़ती है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841