HNN/ शिमला
दुनिया भर के कई देशों में कोरोना से मचे कोहराम के बीच केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। विदेशों में कोरोना के लगातार बढ़ते हुए केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला कुल्लू और सोलन के अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
इसके अलावा आईजीएमसी, टांडा, नाहन, नेरचौक मंडी, हमीरपुर और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। वही शिक्षा विभाग ने भी सर्दी, खांसी और जुकाम से पीड़ित विद्यार्थियों को स्कूल न आने और स्कूलों में मास्क पहनने को कहा गया है जिससे वे बीमारी से बचे रहे।
उधर, कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए हिमाचल सरकार तैयारियों में जुट गई है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 3,312 बेड को रिजर्व रखा गया है। 303 आईसीयू, 2,275 ऑक्सीजन सुविधा वाले और 734 सामान्य बेड का प्रबंध किया गया है। ऑक्सीजन सुविधा वाले और आईसीयू बेडों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।