Himachalnow / शिमला
प्रदेश में अवैध खनन पर नकेल, उद्योग विभाग का सख्त अभियान जारी
प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर शिकंजा कसने के लिए उद्योग विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। निदेशक उद्योग डॉ. यूनुस ने जानकारी दी कि विभाग इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और अवैध खनन को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई कर रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनवरी और फरवरी में बड़ी संख्या में मामले पंजीकृत
जनवरी 2025 में विभाग ने 364 अवैध खनन मामलों के चालान किए, जिनमें 141 मामलों में 10,71,520 रुपये का कम्पाउंडिंग शुल्क वसूला गया। वहीं, फरवरी 2025 में 21 तारीख तक 238 अवैध खनन मामलों का चालान किया गया और 92 मामलों में 6,37,500 रुपये का कम्पाउंडिंग शुल्क लिया गया।
22 फरवरी से विशेष अभियान की शुरुआत
विभाग ने 22 फरवरी 2025 से राज्यभर में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा। इस अभियान के तहत 6 मार्च 2025 तक 117 नए मामलों में चालान दर्ज किए गए। इन मामलों में शामिल व्यक्तियों पर 4,36,700 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
अवैध खनन पर विभाग की सख्त नजर
डॉ. यूनुस ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और भविष्य में भी इस तरह के कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अवैध खनन की घटनाओं की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन जारी
विभाग ने अवैध खनन से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन और अन्य संचार माध्यमों की सुविधा दी है। नागरिक व्हाट्सएप नंबर 08988500249, दूरभाष 0177-2990575 या ईमेल geologicalwing@gmail.com के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अब तक इन माध्यमों से 180 से अधिक शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group