लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत, एक घायल

PARUL | 20 अप्रैल 2024 at 11:34 am

HNN/चंबा

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला जिला चंबा के चकोली-कंधवारा-हिमगिरि मार्ग का है, यहां खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है।

मृतकों की पहचान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल डा. लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा और चतरो राम पुत्र चुनी लाल गांव लाहरा तहसील सलूणी जिला के रूप में हुई है। घायल की पहचान कुलदीप पुत्र भागमल गांव ढल्ला जिला चंबा के रूप में हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राप्त जानकरी के अनुसार, तीन लोग कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब चकोली-कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास पहुंचे तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए।

हादसे की खबर लगते भी स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल को अस्पातल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]