Fierce-fire-in-Himachal.jpg

हिमाचल में भीषण अग्निकांड: गौशाला और घर जलकर राख

HNN/ शिमला

शिमला के चिड़गांव में देर रात को भीषण अग्निकांड हुआ है जिसमें घर सहित गौशाला जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई है। इतना ही नहीं गौशाला के अंदर बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए। प्रथम दृष्टया के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुक्सान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मकान और गौशाला यशपाल सिंह पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव सूंधा की थी। आधी रात को अचानक ही मकान में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने मकान ने साथ लगती गौशाला को भी चपेट में ले लिया। जिसके बाद ग्रामीण और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।

इस दौरान जैसे-तैसे कर गौशाला में बंधे मवेशियों को बाहर निकाला गया जिससे एक गाय और बछड़ा झुलस गए। इतना ही नहीं घर और गौशाला में भड़की आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु तब तक तीन कमरे जलकर राख हो चुके थे जिससे 10 लाख का नुक्सान हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: