लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बिजली उत्पादन में 30% की गिरावट, दिल्ली-पंजाब से होगी खरीद

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
8 अक्तूबर, 2024 at 10:07 am

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान कम बारिश के कारण बिजली उत्पादन में 30% की गिरावट आई है। इसके चलते हिमाचल ने पंजाब और दिल्ली से बिजली खरीदने का फैसला किया है। 15 अक्तूबर से हिमाचल रोजाना 25 लाख यूनिट बिजली दोनों राज्यों से खरीदेगा।

हिमाचल में प्रतिदिन 360 लाख यूनिट बिजली की आवश्यकता है, लेकिन उपलब्धता 340 लाख यूनिट की है।सितंबर तक 500 लाख यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा था, लेकिन मानसून सीजन समाप्त होने के बाद नदियों में पानी की कमी के कारण उत्पादन में प्रतिदिन करीब 160 लाख यूनिट की कमी आई है।

सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही हिमाचल ने अन्य राज्यों को बिजली देना बंद कर दिया है। हिमाचल अब बाहरी राज्यों से गर्मी में उधार दी गई बिजली ही वापस लेगा।बिजली की मांग अधिक होने पर सरकार बाहर से बिजली की खरीद भी करेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841