HNN/ मंडी
हिमाचल में पहली बार 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलट के जरिए घर बैठे मतदान कर सकेंगे। घर से वोट की सुविधा ऑप्शनल होगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, मंडी अश्वनी कुमार ने मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ लोगों को अपने मत का प्रयोग सुनिश्चित बनाने के लिये गठित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उन वृद्ध व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा की गई है, इसमें ऐसे लोगों की इच्छा पर निर्भर होगा कि वे वोट बूथ पर डालना चाहते हैं या फिर पोस्टल बैलेट से मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें चुनाव घोषित होने के बाद और इलेक्शन की नोटिफिकेशन के पांच दिन के अंदर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। आवेदन संबंधित मतदान केंद्र का बूथ स्तर का अधिकारी घर पर भरेगा। उनके वोट की गोपनीयता भी रखी जायेगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group