स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से होगी भर्ती
Himachalnow / शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2800 जेबीटी, टीजीटी, सीएंडवी की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षकों की सीधी भर्ती प्रक्रिया को जल्द शुरू करने के लिए बोर्ड के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को पत्र भेजकर भर्ती करने की सिफारिश की है।
भर्ती प्रक्रिया से संबंधित नियमों में बदलाव कर दिया गया है। भर्ती एवं पदोन्नति नियम तैयार हो गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 2800 नए शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्तियां करने का लक्ष्य रखा है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि बैचवाइज आधार पर जेबीटी और टीजीटी के करीब 2500 पदों पर नियुक्तियां कर दी गई हैं।
स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से रखे शिक्षकों के कारण नियमों में कुछ बदलाव करना पड़ा है। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव लाने वाली है।