HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 8 से 10 अक्तूबर तक बारिश का पूर्वानुमान है।
इस दौरान चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी भागों में मौसम साफ रहने से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। राजधानी शिमला और अन्य भागों में मौसम साफ बना हुआ है।
11 अक्तूबर के बाद पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी है। लोगों को बारिश और बर्फबारी के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841