HNN/बिलासपुर
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक महिंद्रा गाड़ी साइन बोर्ड के पिलर से टकरा गई। इस हादसे में शिलाई की कबड्डी टीम के सात खिलाड़ी घायल हो गए। ये टीम कांगड़ा में टूर्नामेंट खेलने जा रही थी।
हादसा मंगलवार शाम पलथीं के पास हुआ। दुर्घटना के बाद घायलों को सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान निखिल, सचिन, रचिन, नितेश, कपिल, अभय और नीरज के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर साइन बोर्ड से टकरा गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बताया जा रहा है कि यदि गाड़ी डिवाइडर पार कर जाती तो हादसा गंभीर हो सकता था।इस दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया।टीम कोच कपिल ने बताया कि सिरमौर शिलाई कालेज के कबड्डी खिलाड़ी मैच खेलने के लिए ज्वालाजी जा रहे थे, लेकिन पलथीं गांव के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group