लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्कूटी से बरामद हुआ चिट्टा और 2 आरोपी गिरफ्तार

PARUL | 13 नवंबर 2024 at 9:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachal/ऊना

अम्ब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 1.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार एएसआई रजनीश कुमार, एएसआई रणजीत सिंह, एचएचसी राजीव कुमार, एचएचजी आशिक अली और धन्नू राम की टीम अठवां चौक पर नियमित गश्त पर थी तथा मोटरसाइकिल सवारों को रोककर पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कलरूही से आ रही एक स्कूटी पर सवार 2 युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और स्कूटी को मोड़कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस ने जब स्कूटी की डिक्की की तलाशी ली तो उसमें से पारदर्शी जिपर वाले प्लास्टिक लिफाफे में चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने स्कूटी के चालक रोहित डोगरा (31) निवासी गांव सुभाषपुर, डाकघर त्यामल, तहसील डाडासीबा और पीछे बैठे अक्षय पराशर (32) निवासी गिंडपुर मलौण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें