HNN / ऊना
हिमाचल-पंजाब सीमा पर आज सुबह सुरंगद्वारी के नजदीक गोलीबारी की घटना सामने आई। इस घटना में जहां एक महिला की मौत हो गई है, वही एक युवक घायल हो गया है। वही इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार यह सीमा जिला ऊना के दौलतपुर चौक ढोलवाह रोड के अंतर्गत आती है। घायल युवक ने बताया कि वह अपनी मासी रक्षा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंजाब से दौलतपुर चौक आ रहा था।
जैसे ही वह पंजाब-हिमाचल सीमा पर सुनसान क्षेत्र में पहुंचा तो वहां पहले से हमले की फिराक में बैठे रजनीश जो रिश्ते में भतीजा लगता है उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस घटना में उसकी मासी रक्षा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वही , रजनीश की दाहिनी बाजू में गोली लगी थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर चौकी प्रभारी एसआई सुरजीत सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल-पंजाब सीमा पर गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल हुआ है तो एक महिला की मौत हो गई है। पंजाब और हिमाचल पुलिस दोनों घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group