CM-Sukhwinder-Singh-Sukhu-a.jpg

हनुमान मंदिर में माथा टेकने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

HNN/ शिमला

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला स्थित हनुमान मंदिर में शीश नवाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी दोनों बेटियां और पत्नी भी मौजूद रही। सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने परिवार सहित राजधानी शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे थे जहां उन्होंने पहले पूजा-अर्चना की और उसके बाद हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया और इसके सुधारीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, सुंदर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर व केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Tags: