डीसी ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार किए वितरित
HNN / धर्मशाला
स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यह उद्गार उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि विद्यार्थी काल से ही स्वच्छता को जीवन में अंगीकार करने से बेहतर भविष्य बना सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए भी शिक्षकों को बेहतर तरीके से कार्य करना होगा इस के लिए बच्चों को पौषाहार इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रार्थना सभाओं के माध्यम से बताना भी जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए इको क्लब भी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल बेहिन, राजकीय मिडल स्कूल मेहरा, राजकीय मिडल स्कूल नारी, प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट प्लाहरी, राजकीय मिडल स्कूल लोहना, जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला को स्वच्छता का ओवरआल पुरस्कार दिया गया।
इसी तरह से विभिन्न वर्गों में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडोल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुखरू, जीएसएसएस कोट प्लाहरी, जीएसएसएस देहरा, जीपीए लोहना, जीएसएएस मसरूर, जीएमएस नारी, जीपीएस नंगल बेहिन, जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा, जीएमएस थारू, विहान वैली स्कूल त्यारा, जीएसएसएस संसारपुर टैरेस, जीएमएस लोहना, जीपीएस बडूखर, जीएमएस ध्रूमका कलां, जीपीएस बकरारबन, जीपीए जलेड़ा, को पुरस्कृत किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group