HNN/सोलन
नालागढ़ में सोशल मीडिया पर हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बवगानियां के अकरम, मानपुरा के शब्बीर, खेड़ा के नसीरूद्दीन, मानपुरा के सोनू व चनालमाजरा के इकबाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त पांचों लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।