लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

सोलन में विद्युत आपूर्ति बाधित : 8 और 9 अक्टूबर को प्रभावित होंगे ये क्षेत्र

Published ByPARUL Date Oct 7, 2024

HNN/सोलन

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड परवाणु के अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने बताया कि विद्युत उप-केन्द्र गढ़खल की मरम्मत के दृष्टिगत 8 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में सफरमैनिया, जंगेशु, मनन, मसूलखाना, नरयाल, थारूगढ़, शिल्लू, भनेट, बैकसन ड्रग, मोर्पिन लैब-1, 2 और मसूलखाना के आस-पास का क्षेत्र तथा ब्रूरी, कसोल वैली, गारा गांव कसौली, गनोल, समोल, नारी, थापल, मध्याणा, कोटबेजा, झंगेर, गुनाई, मध्याणा जल आपूर्ति, गंधल, चड़ियार, पथरू, गड़खल बाजार, गड़खल गांव, किम्मुघाट, नन्दोह, शिल्ली सलोई शामिल हैं।

इसी प्रकार 9 अक्टूबर, 2024 को सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक माइक्रोवेव, रोज कॉमन कसौली रिजॉर्ट, पानवा, मैन कैम्पस सीआरआई कसौली क्लब, अप्पर मॉल, लोअर मॉल, आकाशवाणी, कफल का हारा, डाक बंगलो, गुजराल एस्टेट, 4 मेजर क्वाटर, दोची, गुसान, मंकी प्वाइंट, ग्लेन व्यू रिजॉर्ट, धर्मपुर, कनोह, सनवारा, सनावर, सूजी, आंजी बथोल और सिहारड़ी, कुम्हारट्टी, पट्टे का मोड़, हरिपुर, उदयपुर और खील में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841