सोलन
भीषण आग से फैक्टरी राख में तब्दील, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कंपनी संचालक पर मामला दर्ज
सोते समय आग की चपेट में आए मजदूर
जिला सोलन के रामशहर क्षेत्र की भियुंखरी में स्थित एक तारपीन फैक्टरी में भीषण आग लग गई, जिससे पूरी फैक्टरी जलकर राख हो गई। इस आग की चपेट में फैक्टरी से सटे मजदूरों के रिहायशी कमरे भी आ गए। इनमें से एक कमरे में सो रहे दो मजदूर जिंदा जल गए, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दोनों मृतक थे उत्तर प्रदेश के निवासी
मरने वाले दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के निवासी थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नालागढ़ में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
आग के कारणों का अब तक नहीं चला पता
घटना के समय फैक्टरी बंद थी, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत चपेट में आ गई। आग लगने के सही कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
प्रशासनिक टीम ने किया दौरा, मालिक पर मामला दर्ज
सूचना मिलते ही नालागढ़ के एसडीएम राज कुमार, डीएसपी भीष्म ठाकुर और रामशहर के नायब तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने मौके का दौरा किया। संबंधित विभागों को इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने फैक्टरी के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group