HNN / श्री रेणुका जी
सिरमौर जिले के कुछ क्षेत्रो में अभी भी तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां तेंदुआ अब तक करीब आधा दर्जन बकरियों व कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है। ऐसे में ग्रामीण तेंदुए के आतंक के चलते खौफजदा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है। दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। बीती देर रात्रि तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना शिकार बनाया है, इस बीच तेंदुए के हमले से एक बकरी घायल हुई है। इससे पहले कुछ दिनों में तेंदुआ गांव से वीरेंद्र दत्त, राजेंद्र प्रकाश व पूर्णा नंद के तीन कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है।