HNN/नाहन
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की पुलिस टीम ने उपमंडल राजगढ़ के एक व्यक्ति को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार कालाअंब पुलिस गश्त के दौरान गत रात करीब सवा एक बजे मीरपुर गुरुद्वारा टोका साहिब के समीप मौजूद थी।
इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जगदीश निवासी गांव कुडु लबाना, डाकघर देवठी मझगांव, राजगढ़ चरस की खरीद फरोख्त का धंधा करता है. बताया गया कि आरोपी अपनी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी16ए-3706 में चरस की बड़ी खेप लेकर सराहां की तरफ से कौलांवालाभूड़ होकर हरियाणा की तरफ इसे बेचने के लिए लेकर जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर आरोपी जगदीश के कब्जे से 2 किलो चरस बरामद की.एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group