HNN/नाहन
जिला सिरमौर के पुलिस थाना श्री रेणुकाजी की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बागथन बाईफरकेशन बेचड़ का बाग में नाकेबंदी कर दी।जहां कृष्णदत्त निवासी गांव पैणकुफर, राजगढ़ के कब्जे से 900 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी कृष्णदत्त के खिलाफ पुलिस थाना श्री रेणुकाजी में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
जांच के दौरान यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया और कौन-कौन इस मामले में संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group