लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ का वार्षिकोत्सव “एक शाम सिरमौर के नाम” संपन्न

PARUL | 17 नवंबर 2024 at 8:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow/नाहन

पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ-ऑडिटोरियम में सिरमौर चंडीगढ़ एसोसिएशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री और वर्तमान पोंटा विधानसभा से विधायक चौधरी सुखराम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पच्छाद विधानसभा से विधायक रीना कश्यप भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।

कार्यक्रम की शुरुआत में सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष फकीर चंद चौहान ने “शिरगुल महाराज, माँ रेणुका जी एवं देव भूमि हिमाचल की पवित्र स्थली सिरमौर की देव शक्तियों” के आशीष का आहवान किया। इसके बाद मुख्य अतिथि और सभी सम्मानित अतिथियों का आभार और अभिनंदन किया गया lइस कार्यक्रम में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं कॉलेज के कलाकारों ने हिमाचल की विधित संस्कृति एवं लोक गीतों की सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकार वर्षा ठाकुर एवं अजु तोमर रहे ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के सदस्यों को उनकी उपलब्धि के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव में एसोसिएशन के यूथ विंग के अध्यक्ष किरनेश ठाकुर ने सभी अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, अपने सभी जिलों के संगठनों, यूनिवर्सिटी के पूर्व एवं वर्तमान में युवा नेतृत्व, हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया l

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]