HNN / बिलासपुर
जिला बिलासपुर के बकरोला में एक व्यक्ति द्वारा सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल अपने निजी काम के लिए प्रयोग करने का मामला सामने आया है। जब विजिलेंस की टीम को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा और सरकारी सीमेंट के 76 बैग बरामद किए।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति सरकारी सीमेंट का दुरुपयोग कर रहा है। यह सीमेंट सरकारी निर्माण के लिए उपयोग किया जाना था लेकिन लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार के साथ मिलीभगत के चलते व्यक्ति सरकारी सीमेंट का इस्तेमाल अपने घर पर चल रहे कार्य के लिए कर रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने विवेक कुमार के घर पर दबिश दी जहां उन्हें दो सीमेंट के बैग खुले मिले तो वहीं 76 बैग सरकारी सीमेंट के साइड में रखे हुए थे।विजिलेंस की टीम ने सरकारी सीमेंट के बैग को कब्जे में लेकर आरोपी विवेक कुमार व ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group