शिमला
मुख्यमंत्री सुक्खू ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन, जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक होगा विचार
सरकारी एवं अर्ध-सरकारी ड्राइवर एवं क्लीनर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात कर अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी और आवश्यक कदम उठाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
संघ ने क्या रखीं अपनी मांगें?
संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि उनकी वेतनमान, पदोन्नति और अन्य सुविधाओं को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी और अर्ध-सरकारी ड्राइवरों और क्लीनरों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक रुख का संकेत
मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group