HNN/ कुल्लू
समाज को प्रेरणा देने वाले शमशेर ठाकुर अब हमारे बीच नहीं रहे। सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल होने के बाद तकरीबन 6 माह से उनका उपचार चंडीगढ़ में चल रहा था तथा अब उनका निधन हो गया है जिससे लाहौल-स्पीति सहित पर्यटन नगरी मनाली में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें पर्यटन स्थल सिस्सू नर्सरी के पास शमशेर में 21 अप्रैल 2022 को हादसा हुआ था।
शमशेर ठाकुर अपने दोस्त इंग्लैंड निवासी 58 वर्षीय जोविट के साथ गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे कि तभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में जोविट की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि शमशेर ठाकुर बुरी तरह से जख्मी हुए थे जिनका उपचार चंडीगढ़ में चल रहा था तथा वह यहां जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं परिजन और उनके चाहने वाले 55 वर्षीय शमशेर ठाकुर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे परंतु 6 महीने बाद उनका यहां निधन हो गया है। बता दें, शमशेर ठाकुर 75 बार रक्तदान कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने थे। इंटरनेशनल रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने मनाली में रोट्रेक्ट का गठन किया और युवाओं को समाज सेवा की ओर प्रेरित किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group