HNN/ कांगड़ा
उपमंडल फतेहपुर के तहत ग्राम पंचायत हाड़ा में तेज रफ्तार कार एचपी 54 सी 2915 ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 75 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र बेली राम निवासी गांव हाड़ा गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे फतेहपुर अस्पताल से नूरपुर रैफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि पूर्ण चंद सड़क को क्रॉस कर रहा था इस दौरान उनके सिर पर पशुओं के लिए चारे का बंडल भी था। इसी बीच अचानक ही सामने से तेज रफ्तार कार आई और उसने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग सड़क पर ही गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद उसे उपचार के लिए तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद नूरपुर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीँ, पुलिस ने कार चालक जगदीप सिंह पठानिया के खिलाफ धारा 279,337 आइपीएस के तहत मामला दर्ज किया है। खबर की पुष्टि डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group