पिता ने दी मुखाग्नि, शहीद प्रवीण शर्मा अमर रहे के नारों से गूंज उठा पालू गांव
HNN/राजगढ़
शहीद लांस नायक प्रवीन शर्मा को सोमवार को अपने पैतृक गांव पालू में सैन्य सम्मान के साथ अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी गई। भारत माता की जय, प्रवीण कुमार अमर रहे के नारे से समूचा पालू गांव गूंज उठा। माता रेखा, बहने व अन्य परिजन प्रवीण की तिरंगे झंडे में लिपटे पार्थिव शरीर को देखकर बिलख बिलख कर रो -रो कर बेसुध हो रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हर व्यक्ति प्रवीण की शहादत को लेकर गमगीन था। शहीद के पिता राजेश शर्मा ने अपने इकलौते बेटे को मुखाग्नि दी। सेना के जवानों ने इस मौके पर शहीद को अंतिम सलामी दी। प्रशासन की ओर से इस मौके पर विधायक रीना कश्यप, एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर, स्थानीय प्रधान रीना ठाकुर सहित भारी संख्या में मौजूद लोगों ने शहीद प्रवीण को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि बीते 10 अगस्त को राजगढ़ ब्लॉक के पालू गांव के लांस नायक प्रवीन शर्मा (26) का जम्मू कश्मीर के कोकरनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। प्रवीण शर्मा वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे। प्रवीन शर्मा पझौेता स्वतंत्रता सेनानी के वंशज से संबध रखते हैं।
शहीद प्रवीण शर्मा पालू गावं के राजेश शर्मा के इकलौते पुत्र है अर्थात दो बहनों के इकलौते भाई है। बता दें कि शहीद प्रवीण शर्मा वर्ष 2014 में सेना में भर्ती हुए थे और पदोन्नति पाकर लांस नायक पद पर पहुंचे थे। उनके पिता राजेश शर्मा किसान हैं और गांव में दुकान भी करते हैं। उनकी माता रेखा शर्मा गृहणी है, जबकि उनकी दादी चम्पा शर्मा भी अभी तक स्वस्थ है।
शहीद के पिता के अनुसार शहीद प्रवीण शर्मा की दो महीने बाद अक्टूबर में शादी थी। अपने इकलौते बेटे के शहीद होने पर उनके माता पिता यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी दो विवाहित बहनें पूजा व आरती भी है। दोनों बहनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब उनका इकलौता भाई नहीं रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group