Himachalnow/नाहन
राज्य सहकारी बैंक की धौलाकुआं शाखा की ओर से नाबार्ड के सौजन्य से बायला कांसर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बहुउद्देश्य सहकारी सभा कांसर के अध्यक्ष राजेंद्र दत्त ने की। इस दौरान यहां सहकारी सभा में मिनी ब्रांच का शुभारंभ किया गया। इससे लोग बायला में ही अपने पैसे जमा करने के साथ साथ निकाल भी सकेंगे।
यहां राज्य सहकारी बैंक द्वारा माइक्रो एटीएम भी सहकारी सभा को दिया गया। इससे क्षेत्र की 15 पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा।इसे धारटीधार क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस मौके पर बैंक मैनेजर रोशनलाल, आयुष रमौल, सहकारी सभा के प्रधान राजेंद्र दत्त, सचिव कुलदीप शर्मा, उपप्रधान हरविंदर, मुल्तान सिंह, कृष्ण देवी, अनीता देवी, लता देवी, मनीषा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान शाखा प्रबंधक रोशन शर्मा ने बैंक की कार्यप्रणाली में बढ़ते डिजिटल बैंकिंग के अधिक प्रयोग और इसकी सावधानियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बैंक के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया।