लाहौल-स्पीति
4.7 करोड़ की लागत से तैयार हुआ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पुल
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित डबल लेन भीम सेतु का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित बीआरओ मुख्यालय से वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल भी बिलासपुर से वर्चुअल रूप से जुड़े।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुल के निर्माण की विशेषताएं
राज्यपाल ने पुल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार, बीआरओ और प्रोजेक्ट दीपक की सराहना की। पहले यहां केवल 9 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा आरसीसी भीम सेतु था, जिसकी भार क्षमता मात्र 18 आर थी। अब नए डबल लेन पुल की लंबाई 21 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी भार क्षमता 70 आर है। इस पुल के निर्माण में 4 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत आई है।
निर्माण कार्य की समयावधि
भीम सेतु के निर्माण कार्य की शुरुआत 20 फरवरी 2023 को हुई थी, जिसे 17 जनवरी 2025 को पूरा कर लिया गया। इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए प्रोजेक्ट दीपक/38 सीमा सड़क कृतिक बल और 94 सड़क निर्माण इकाई के सभी रैंकों को सराहा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी
बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का स्वागत उपायुक्त ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल और प्रोजेक्ट दीपक के मुख्य अभियंता राजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group