HNN/ ऊना
नटराज होटल ऊना के पीछे एमसी कमेटी द्वारा बनाए गए रास्ते को तोड़ने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में होटल मैनेजर सहित दो को चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बाप व बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नटराज होटल के मैनेजर वरुण कुमार निवासी मंडी ने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पर था तो होटल के पीछे एमसी कमेटी ऊना द्वारा तैयार किए गए रास्ते को एक जेसीबी मशीन द्वारा उखाड़ा जा रहा था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मैनेजर ने कहा कि जेसीबी ऑपरेटर को ऐसा करने से रोकना चाहा, तो ओम प्रकाश मेहता व उसके बेटे ने रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। मारपीट में सिर व पीठ में चोटें पहुंची हैं।
जिसके बाद मामले की जानकारी होटल मालिक को दी, तो मालिक का भतीजा मौके पर पहुंचा, तो दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। आरोप है कि दोनों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group