HNN/किन्नौर
रामपुर बुशहर : रामपुर-किन्नौर नेशनल हाईवे पर एक हादसा पेश आया है, जहां बोलेरो कैंपर और निजी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो कैंपर में सवार दो से तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए साथ लगते खनैरी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, इस दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग रहा है। यहां जाम को बहाल करने के लिए एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा झाकड़ी के समीप हुआ। जहां शिमला की ओर जा रही बोलेरो और झाकड़ी की तरफ आ रही निजी बस की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में बोलेरो कैंपर को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा टल गया।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही झाकड़ी पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।
चूंकि हादसा बीच सड़क पर हुआ है, ऐसे में बार बार जाम लग रहा है। इसको लेकर पुलिस मौके पर है, ताकि जाम को बहाल किया जा सके। बता दें कि नेशनल हाईवे 05 काफी व्यस्तम मार्ग है। वहीं ये हाईवे सामरिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है।