जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सेना का एक जवान इसमें शहीद हो गया।
इसके साथ ही मुठभेड़ में भारतीय सेना के फीमेल लेब्रोडोर डॉग केंट की मौत भी हो गई है। दरअसल केंट सेना के सर्च ऑपरेशन में मदद कर रहा था और आतंकियों की तलाश में लगे जवानों को आगे बढ़ने में मदद कर रहा था।
दूसरी ओर से की जा रही फायरिंग में केंट को गोली लग गई, जिसकी वजह से वह नीचे गिर गया और उसे बचाया नहीं जा सका। इस मुठभेड़ में पुलिस एसपीओ समेत तीन अन्य घायल भी हो गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रवि कुमार हुए शहीद
शहीद राइफलमैन रवि कुमार सेना के 63 आरआर में शामिल थे। वह जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले के रहने वाले थे। उनका जन्म 22 फरवरी 1997 को हुआ था। आज बुधवार सुबह रजोरी में राइफलमैन रवि कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। आज शाम किश्तवाड़ में शहीद रवि कुमार के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group