रिकांग पीओ
बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के निचार खंड की ग्राम पंचायत तराण्डा से छोण्डा से थाच गांव तक एचआरटीसी की नई बस सेवा को रवाना किया। यह सेवा स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
जायका भवन का लोकार्पण व सहकारी सभा का शुभारंभ
इसके उपरांत मंत्री ने जायका भवन का उद्घाटन किया और दी तराण्डा बहु उद्देशीय सहकारी सभा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस सहकारी सभा से लोगों को नजदीक राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनसभा में सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश
वन विश्राम गृह तराण्डा के प्रांगण में आयोजित जनसभा में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय जिलों के विकास को लेकर संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।
वन अधिकार अधिनियम और बागवान हितों पर बात
मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत भूमिहीनों को जमीन देने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन जैसे निर्णय लेकर बागवानों को राहत पहुंचाई है और कीटनाशक दवाओं पर सब्सिडी और विपणन सुविधा घर द्वार पर दी जा रही है।
आतंकी हमले की निंदा, शहीद को श्रद्धांजलि
जगत सिंह नेगी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही। साथ ही उन्होंने तराण्डा गांव के शहीद रोहित नेगी को श्रद्धांजलि दी और उनकी स्मृति में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group