किन्नौर
सीमावर्ती गांवों को मिली स्वास्थ्य सेवा की सौगात, सेना के सहयोग से रवाना की गई एंबुलेंस
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर प्रवास के दौरान छितकुल और कुन्नू-चारंग जैसे सीमावर्ती गांवों के लिए दो रोगी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन भारतीय सेना की 136 इन्फेंट्री ब्रिगेड द्वारा ‘ऑपरेशन सद्भावना’ के अंतर्गत उपलब्ध करवाए गए हैं, जिनका उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में भी घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तांगलिंग खड्ड पर 55 मीटर लंबा बेली ब्रिज समर्पित, ग्रामीणों को मिला यातायात सुविधा का लाभ
इस अवसर पर मंत्री ने 3 करोड़ 61 लाख रुपये की लागत से निर्मित तांगलिंग खड्ड पर 55 मीटर लंबे बेली ब्रिज का उद्घाटन भी किया। उन्होंने बताया कि यह पुल ग्रामीणों के जीवन को न केवल सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि समय की बचत से आर्थिक उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। पुल का निर्माण भीमसेन नेगी द्वारा रिकॉर्ड समय में किया गया, जिसकी सराहना मंत्री ने विशेष रूप से की।
वन अधिकार अधिनियम-2006 के क्रियान्वयन पर भी दिया जोर
बागवानी मंत्री ने बताया कि जनजातीय जिलों में भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए वन अधिकार अधिनियम-2006 को प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। अधिकारियों को इस अधिनियम की बारीकियों की जानकारी दी जा रही है और पंचायत स्तर पर लोगों को भी इसके लाभ के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने इसे कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी पहल बताया।
अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में मंत्री की धर्मपत्नी सुशीला नेगी, उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा, ब्रिगेडियर अनुराग पांडे, सी.के. गुंदे, सीएमओ डॉ. सोनम नेगी, उपमंडलाधिकारी कल्पा व निचार, ग्राम पंचायतों के प्रधान, कांग्रेस पदाधिकारी, लोक निर्माण और विद्युत विभाग के इंजीनियरों सहित कई अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group