रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चरम पर पहुंच चुका है। रूस ने यूक्रेन को भारी नुक्सान दिया है। अभी तक कई सैनिकों की मौत भी हो चुकी है। अब इस तबाही के बाद रूस फिर बातचीत की टेबल पर आ गया है। वही , यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत के 470 से अधिक छात्र आज पोरुब्ने-सिरेट सीमा के जरिए यूक्रेन से बसों में रोमानिया के लिए रवाना हो गए हैं।
दूतावास ने कहा कि हम सीमा पर मिले भारतीय नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें पड़ोसी देशों में पहुंचा रहे हैं। आंतरिक इलाकों से आने वाले भारतीयों को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। उधर, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों का एक समूह 26 फरवरी को एक विशेष उड़ान के जरिए नई दिल्ली पहुंचेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group