मेन बाजार स्थित कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

ByPRIYANKA THAKUR

Nov 14, 2021

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के नूरपुर स्थित मेन बाजार में कपड़ों की दुकान में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं इस अग्निकांड से दुकान मालिक को करीब 15 लाख का नुक्सान हुआ है।

जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सुनील कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह वार्ड नंबर 2 की दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। सुनील कुमार ने बताया कि जब उसे एक व्यक्ति का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है तो वह तुरंत परिवार वालों के साथ दुकान पहुंचा और उसने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी।

अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। दुकान में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The short URL is: