HNN/ऊना
हरोली के गांव सलोह में आयोजित विशाल दंगल में सुप्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरान ने फाइनल कुश्ती जीत ली। यह दंगल लखदाता पीर को समर्पित था और शनिवार देर शाम संपन्न हुआ। मिर्जा ईरान ने शानवीर कोहली को चित करते हुए उसकी पीठ लगा दी, जिससे वह दंगल के विजेता बने।
दंगल में देश-विदेश के नामी पहलवानों ने अपने जोहर दिखाए। कई झंडी की कुश्तियां भी दर्शकों में आकर्षण का केंद्र रहीं। एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने दंगल के समापन अवसर पर शिरकत की और विजेताओं को सम्मानित किया। मिर्जा ईरान को 75000 रुपये नकद व गुर्ज इनाम स्वरूप भेंट किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपविजेता शानवीर कोहली को 56000 रुपये नकद और चांदी का कंगन पहनाया गया। यह दूसरी बार है जब मिर्जा ईरान ने सलोह दंगल जीता है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल भी यह दंगल अपने नाम किया था। दंगल कमेटी के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर सम्मानित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group