लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मां की मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी बेटी, निगला ज़हर

SAPNA THAKUR | 27 अक्तूबर 2021 at 4:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ ऊना

पुलिस थाना गगरेट के तहत गांव संघनेई के वार्ड नंबर 6 में एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की हालत बिगड़ गई जिसे स्थानीय सिविल अस्पताल से ऊना अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

जानकारी अनुसार गांव संघनेई के वार्ड नम्बर छह की निवासी 20 वर्षीय युवती ने किसी ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों को जब इसका पता चला तो वह युवती को लेकर स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां से युवती की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ इस बाबत जानकारी पुलिस को भी दी गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि युवती की माँ दो साल से कैंसर से पीड़ित थी तथा उसकी देर रात मौत हो गई। मां की मौत का सदमा बेटी सहन नहीं कर पाई और उसने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर जान देने की कोशिश की। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें