HNN / ऊना
जिला ऊना के बसाल गांव में मजदूरी करने वाले तकरीबन 20 लोगों की झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से झोपड़ियों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। वही दमकल विभाग की टीम ने गांव वालों की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों के मजदूर यहां कुछ समय से मजदूरी का काम कर रहे थे और उनके परिवार वाले भी उनके साथ यही झोपड़ियों में रहते थे। अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते साथ लगती अन्य झोपड़ियां भी आग की भेंट चढ़ गई ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में मजदूरों का काफी सामान जलकर राख हो चुका है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group