मंण्डी/500 फीट गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत

ByShailesh Saini

Oct 11, 2021

दो गंभीर रूप से घायल , प्रशासन की फौरी राहत

HNN News मंण्डी
मंण्डी जिला थुनाग उपमंडल के अंतर्गत उपतहसील छतरी के शोधा गांव के नजदीक एक कार के गहरी खाई में गिर जाने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ नंबर की एक कार नंबर सीएच01 -0881 गांव की ओर जा रही थी।

तभी अचानक एक मोड़ के पास चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। और कार अनियंत्रित होकर 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में 3 लोग सवार थे। यह सभी शोधा गांव के रहने वाले बताए गए हैं।

इस दुर्घटना में हंसराज का 31 वर्षीय बेटा महेश मारा गया है। जबकि 19 साल का सचिन और 65 साल के हंसराज घायल हुए। नायब तहसीलदार छतरी ने बताया कि घायलों को दस हजार और मृतक व्यक्ति को 30 हजार की मोके पर फोरी राहत दी गई।

The short URL is: