HNN/मंडी
मंडी जिले के लडभड़ोल क्षेत्र की पंचायत खद्दर के चकराहण गांव तक जाने वाली 800 मीटर लंबी सड़क आठ साल से जस का तस है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि एंबुलेंस या कोई सामान्य गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती। हाल ही में 60 वर्षीय विमला देवी को घर में गिरने से चोट लग गई, लेकिन उन्हें लकड़ी के फट्टों पर रखकर कंधों पर उठाना पड़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बने आठ साल हो चुके हैं, लेकिन इसकी मरम्मत को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हर बरसात में यह सड़क नई मुसीबत लेकर आती है। बीते साल लोगों ने आपस में पैसे इकट्ठे करके सड़क को खुद ही ठीक किया था। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ने सड़क बनाकर कह दिया हो कि अब तुम देख लो आगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने कहा कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है। जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ग्रामीणों को अब भी यही सवाल है कि ‘जल्द’ का सरकारी कैलेंडर में क्या मतलब होता है? आखिर कब तक ग्रामीणों को चादर के झूले में बीमारों को लादकर अस्पताल तक ले जाना पड़ेगा?
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group