HNN/हरिपुरधार
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के 70 वर्षीय एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।गंभीर हालत में बुजुर्ग को सीएचसी नौहराधार लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजगढ़ रेफर किया गया।जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 8ः00 बजे के आसपास की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कनिया राम पुत्र भोलर निवासी घंडूरी गांव साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जैसे ही वह चारा लेकर जंगल से निकलने लगे तो अचानक ही पीछे से उनपर भालू ने हमला बोल दिया।भालू ने उनके मुंह पर वार किया, जिससे वह घायल हो गए।घायल होने के बावजूद भी कनिया राम ने हिम्मत नहीं हारी।उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए भालू पर दराट से पलटवार किया।लिहाजा, भालू भी मौके से भाग खड़ा हुआ।
इस घटना में कानिया राम की जान तो बच गई, लेकिन उनके मुंह के आसपास गंभीर चोटें आईं।उनके कपड़े भी बुरी तरह फट गए। घायलावस्था में ही बुजुर्ग मुश्किल से सड़क तक पहुंचा।इसके बाद ग्रामीणों ने घायल को 108 एंबुलेंस से तुरंत नौहराधार अस्पताल पहुंचाया।उधर, बीट गार्ड चाढ़ना श्याम लाल ने बताया कि घायल को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। घंडूरी वृत्त के पटवारी बिक्रम सिंह ने बताया कि हमले में घायल व्यक्ति की रिपोर्ट उच्चाधिकारीयों को भेज दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group