भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किया है, जिसके अनुसार अब यात्री 60 दिन पहले से टिकट बुक कर सकते हैं। इससे पहले यात्री 120 दिन पहले से टिकट बुक कर सकते थे। इस बदलाव का मकसद कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी को कम करना है।
क्यों लागू हुआ ये नियम
रेल मंत्रालय के अनुसार, 120 दिनों के एडवांस टिकट बुकिंग में काफी ज्यादा कैंसिलेशन और सीटों की बर्बादी देखी जा रही थी। इसके अलावा, कई यात्री टिकट कैंसिल नहीं करवाते हैं और यात्रा भी नहीं करते हैं, जिससे धोखाधड़ी होने की संभावना बढ़ जाती है और जरूरतमंद को सीट नहीं मिलती है।
पहले से टिकट बुक करवाया है उनका क्या होगा
भारतीय रेलवे ने साफ कर दिया है कि यह नियम 1 नवंबर से लागू होगा। इसका मतलब है कि 31 अक्टूबर तक एडवांस बुकिंग का टेन्योर 120 दिन का ही था। यानी अगर आपने 4 महीने बाद की टिकट बुक की है तो आप आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
बता दें कि नए नियम के तहत 60 दिनों से ज्यादा की बुकिंग पर कैंसिलेशन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग का समय सीमा 365 दिन ही है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इन्हें होगा फायदा और नुकसान
दीवाली और छठ महापर्व के मौके पर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिली है। कई यात्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला है। इस कारणवश लोगों को जनरल श्रेणी में सफर करना पड़ रहा है। फेस्टिव सीजन में ट्रेन की टिकट की कालाबाजारी बढ़ जाती है। इससे रेलवे को भारी नुकसान होता है। ऐसे में एडवांस टिकट बुकिंग की समयसीमा को कम करके कालाबाजारी पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी।
भारतीय रेलवे के इस नियम का फायदा स्पेशल ट्रेनों को होगा। दरअसल, कम कैंसिलेशन और यात्रियों की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा सही कदम उठाया जाएगा।