बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रही महिला का बाइक सवार बदमाशों ने छीना पर्स

BySAPNA THAKUR

Nov 14, 2021

HNN/ पांवटा

उपमंडल पांवटा साहिब में बैंक से पैसे निकाल कर जा रही महिला के पर्स को अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया। पर्स में नकदी सहित मोबाइल और आवश्यक दस्तावेज थे जो कि अज्ञात बदमाश उड़ा ले गए। वही, पीड़ित महिला ने पांवटा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है तथा मदद की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड नंबर 10 निवासी मनीषा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा से पैसे निकलवाने के बाद वापस लौट रही थी कि मुख्य मार्केट रोड पर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उन्होंने उसका पर्स छीन लिया।

इस दौरान शातिर उसका पर्स छीन कर मौके से फरार हो गए। इस वारदात से क्षेत्र में जहां हड़कंप मच गया है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस अज्ञात बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है।

The short URL is: