HNN/नाहन
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 14वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ की ओर से शनिवार को जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित विरगो और बुडस्टॉक कंपनियों (एमएएच) में आपदा तैयारी संबंधी फैमिलियराइजेशन अभ्यास किया गया।
महाप्रबंधक उद्योग विभाग के अंतर्गत एसडब्ल्यूसीए कालाअंब से प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर के सहयोग से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 24 सदस्यीय टीम ने प्रभारी व निरीक्षक नफीस खान, उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन-जागरुकता, चर्चा, विचार विमर्श और फैमेलियराइजेशन अभ्यास आयोजित किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा लगभग 400 कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को आपदा-प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां, फैमिलियराइजेशन अभ्यास एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बुडस्टॉक कंपनी कालाअंब के महाप्रबंधक बिट्टू दहिया, विरगो कंपनी कालाअंब के महाप्रबंधक बलवीर ठाकुर समेत दोनों कंपनियों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group