लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में स्पर्श कार्यक्रम के तहत आकलन शिविर आयोजित

NEHA | 28 सितंबर 2024 at 9:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/बिलासपुर

स्पर्श कार्यक्रम के अंतर्गत अडिप तथा व्योश्री योजना के माध्यम से झंडूता ब्लॉक के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विवेक कुमार के देखरेख में विश्राम गृह बरठीं में आकलन शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर विवेक कुमार ने बताया कि  जिला  रेड क्रॉस कमेटी और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कलोल और बरठी में आकलन कैंप का आयोजन किया गया।  जिसमे दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यांगता के आधार पर तथा वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण/ कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतू आकलन किया गया ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि गत दिन कलोल में भी 136 लोगों का आकलन किया गया और बरठी में
में कुल 100 से ज्यादा लोगों का आंकलन किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में समाज के पिछले लोगों को हर संभव सहायता करने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत निराश्रित को आश्रय देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देने के लिए सबल योजना की शुरुआत की है उन्होंने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता का उपयोग करने का हक होना चाहिए। मुख्यमंत्री सबल योजना का लक्ष्य विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों और उनके साथियों के बीच की खाई को पाटना है, ताकि उनकी प्रतिभा और क्षमता की देखभाल करने वाला एक वातावरण प्रोत्साहित हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार  विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से भी समाज में पिछले लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जादूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दिव्यांग लोगों को उनके दिव्यंका के आधार पर सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश  दिए गए हैं। इस अवसर पर  जिला परिषद सदस्य प्रमिला बसु और शालू राणावत बर्थ के प्रधान राकेश मेहता उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें