लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में संपन्न हुई पत्रकार महासंघ की बैठक

PRIYANKA THAKUR | 17 अक्तूबर 2021 at 5:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन- जयकुमार

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकारकार महासंघ के राज्य प्रधान जय कुमार ने कहा कि महासंघ पत्रकारों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेगा। वह बिलासपुर में जिला पत्रकारा संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जय कुमार ने कहा कि महासंघ ने इससे पहले भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को मांग पत्र सौैपा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिसमेें सरकार से हिमाचल प्रदेश मेें अन्य राज्यों की तर्ज पर 60 वर्ष पार कर चुके पत्रकारों को पेेंशन देने , मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को एक समान सुविधाएं देने, पत्रकारों को कहीं पर भी निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने सहित अन्य मांगे शामिल है। इन मांगों पर अमल करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य पत्रकार महासंघ फिर से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलेगा।

उन्होंने कहा कि देश के 12 राज्यों में 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को पेंशन सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि महासंघ शीघ्र ही अपने राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। इससे पहले बैठक में जिला पत्रकार महासंघ के पूर्व प्रधान शक्ति उपाध्याय की मौत के कारण रिक्त हुए स्थान पर राम सिंह को नया प्रधान चुना गया। बैठक मेें अन्य मुददों पर भी चर्चा हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें